भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को जारी करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है वो सारी योजनाएं बीजेपी की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। और उन योजनाओं को और सृदढ़तरीके से चलाया जाएगा ताकि वो करप्शन मुक्त हों।
संकल्प पत्र में किसके लिए क्या-क्या?
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इससे पहली कैबिनेट बैठक में पास किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान योजना भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। अब दिल्लीवालों को 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलेगा।
* संकल्प पत्र में कुछ और योजनाएं
महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये
होली-दीवाली पर एक-एक फ्री सिलेंडर
महिला सम्मान राशि 2500 रुपये हर महिला के लिए
गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी
मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट