डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, कनाडा के सांसद का जवाब

वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक के नेता और कनाडा के सांसद जगमीत सिंह ने अमेरिका की चेतावनी का जवाब दिया है। जगमीत सिंह ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ड्रंप ने कनाडा पर दंडात्मक शुल्क लगाने और दोनो देशों के विलय की अपनी धमकी पर अमल करते हुए हैं तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। कनाडाई सांसद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से मैसेज है… जिसमें कहा गया हैकि हमारा देश बिक्री के लिए नहीं है, न अभी, न कभी। मैं पूरे देश में रहा हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि कनाडाई लोगों को अपने देश पर गर्व है। हम इसकी हिफाजत के लिए पूरी ताकत से लड़ने को तैयार हैं।
जगमीत सिंह ने कहा कि कनाडा धमकियों के सामने पीछे नहीं हटेगा और जवाबी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी और कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि वह हमसे लड़ाई कर सकते हैं तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या धमकी दी थी?

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से इंपोर्ट होने वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ओटावा कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर सिक्योरिटी में सुधार करता है तो वे इनपर पुनर्विचार कर सकते हैं।

पिछले हफ्ते जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के इस बात को खारिज कर दिया था और कनाडा के अमेरिका का 51वां राज्य बनने के बारे में ट्रंप के बयानों को अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए हाई टैरिफ की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से ध्यान भटकाने वाला बताया है। सांसद जगमीत सिंह ने साफ किया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं तो हमें भी उसी तरह के जवाबी टैरिफ लगाने चाहिए। कनाडा का इतिहास रहा है कि वह अमेरिकी व्यापार उपायों का जवाब अपने खुद के जवाबी उपायों से देता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *