भारतीय तटरक्षक अधिकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुब्बार चारों तरफ फैल गया। कोस्टगार्ड अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे और तीनों की मौत हो गई।
ध्रुव हेलीकॉप्टर ने राहत-बचाव में निभाई भूमिका
एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की तरफ से निर्मित दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। सेना इसे बाढ़ जैसी आपातकालीन जरुरतों में लगाती है। ये हेलीकॉप्टर साल 2002 से सेवा में है। ध्रुव हेलीकॉप्टर खोज और बचाव, परिवहन, एंटी सबमरीन युद्ध समेत कई तरह के मिशनों में सक्षम है। सेना, नौसेना और वायुसेना समेत भारतीय सशस्त्रबलों ने हेलीकॉप्टर ध्रुव की अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से भूमिका तय की हुई है। हेलीकॉप्टर का मजबूत डिजाइन इसे विपरीत मौसम में काम करने में सहयोग देता है। नेपाल, मॉरीशस और मालदीव समेत कई देशों को ध्रुव हेलीकॉप्टर निर्यात किए जा चुके हैं।
पिछले साल भी हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
2 सिंतबर 2024 को पोरबंदर तट के पास इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था। इस हादसे में 3 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी। जबकि एक को बचा लिया गया था। ऐसा ही हादसा 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ था। इस हादसे में ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था।