अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल ताल ठोंक रहा है। ऐसे में कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली है। दिल्ली में कांग्रेस ने 25 दिसंबर को श्वेत पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा- मौका-मौका हर बार धोखा। कांग्रेस ने नारा दिया कि दिल्ली में तरक्की फिर से मुस्कुराएगी, कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी। श्वेत पत्र में लिखा है कि लंदन नहीं बनाया, किया प्रदूषण में नंबर वन।
बीजेपी पर भी श्वेत पत्र में निशाना
श्वेत पत्र कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है। लिखा कि कोरोना में लगा रहा लाशों का अंबार, बस सेंट्रल विस्टा और शीशमहल पर बरसा प्यार। दिल्ली कांग्रस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 11 साल से केजरीवाल सरकार सिर्फ वादे ही वादे कर रही है।