पिछले कई सालों से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवाज उठ रही थी लेकिन अब जाकर इस मामले में एक्शन हुआ है। अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई है। इसमें डिस्ट्रिक्ट फॉरेन सेल, स्पेशल यूनिट्स और पुलिस की टीमें है। पुलिस ने ऐसे 175 बांग्लादेशियों नागरिकों की पहचान की है जो बाहरी दिल्ली में रह रहे हैं और पूछताछ में पता चला है कि इनके पास कोई लीगल डॉक्यूमेंट तक नहीं था। पुलिस इस ऑपरेशन के दौरान घर-घर जाकर जांच कर रही है और उसे ऐसे 175 लोग संदिग्ध पाए गए हैं जिनके पास कोई कागज नहीं है। और ये लोग कई सालों से दिल्ली में रह रहे हैं। जांच टीम इस मामले को बड़ी गंभीरता से ले रही है और हर डॉक्टूमेंट्स की सावधानीपूर्वक वेरिफिकेशन कर रही है। पहचान की सत्यता के लिए टीमों को मूल स्थान पर भी भेजा रहा है। इन लोगों का कहना है जांच के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
MCD स्कूलों में बांग्लादेशी छात्रों की पहचान
दो दिन पहले एमसीडी उपायुक्त ने स्कूलों को नोटिस जारी किया और स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के किए गए अतिक्रमण को भी तुरंत हटाया जाएं। साथ एससीडी की तरफ से जन स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि उन नवजात बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं हो चाहिए जिनके माता-पिता अवैध बांग्लादेशी है।