बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की राहत के बाद नई मुश्किलें! जानिए उनके खिलाफ लगाए गए केस की दास्तान और सोशल मीडिया पर क्यों है उनका चर्चा।
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को 42 दिनों की राहत के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी। यह केस नोएडा पुलिस की ओर से दाखिल किया गया था। पहले ही कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें एल्विश पर कई आरोप लगाए गए थे। नोएडा पुलिस ने इन आरोपों को सही साबित किया और इससे जुड़े सबूतों को केस का आधार बनाया था।
अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जो ईडी मुख्यालय के निर्देशानुसार है। जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया जाएगा।
एल्विश यादव लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12 बजे उनके डेली ब्लॉग अपलोड होते हैं, जिसमें वह अपनी दिनचर्या को दर्शाते हैं। पहले इस केस के बारे में व्लॉग्स में बोल रहे थे, लेकिन अब जमानत मिलने के बाद इस के संबंध में चुप्पी साध ली है।