Rajasthan: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के साथ चले ‘फेरबदल’ का खेल; लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी?

लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व राजस्थान में आचार संहिता के तहत पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल किए गए हैं। इससे प्रशासनिक दिशा में उठाई गई कदम ने चुनावी चरण को लेकर राजस्थान को एक नया रुझान दिया है।

लोकसभा चुनावों 2024 के लिए आज से देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। दोपहर तीन बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर इसका एलान करेगा। इधर, राजस्थान में आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस महकमे में बड़े बदलाव कर दिए गए हैं।

आचार संहिता लगने से पहले शुक्रवार देर रात राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। शुक्रवार को आचार संहिता लगने से एक दिन पहले राजस्थान में 40 डीएसपी और आठ एएसपी का ट्रांसफर किया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से डीएसपी और एएसपी के तबादले की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके अलावा देर शाम दो आरएएस अफसरों को भी बदल दिया गया था। इनमें एडीएम राजसमंद बृजमोहन बैरवा को कोटा संभागीय आयुक्त व कोटा संभागीय आयुक्त नरेश बुनकर को राजसमंद एडीएम लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *