Magh Purnima 5 February 2023 Upay Based On Zodiac Sign

[ad_1]

Magh Purnima 2023 Upay: माघ पूर्णिमा का व्रत 5 फरवरी 2023 को रखा जाएगा. मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर राशि अनुसार उपाय करने से मनचाहा फल मिलता है. ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं. शास्त्रों के अनुसार अमावस्या और पूर्णिमा के दिन कुछ खास चीजों से स्नान और विशेष वस्तुओं का दान करने से साधक को कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है. आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा पर राशि अनुसार उपाय.

माघ पूर्णिमा पर राशि अनुसार उपाय (Magh Purnima Upay According to Zodiac Sign)

  1. मेष  – मेष राशि वाले लोग माघ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व पानी में लाल फूल डालकर स्नान करें. फिर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर. लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल मसूर, का दान करें. कहते हैं इससे आरोग्य का वरदान मिलता है.
  2. वृषभ – माघी पूर्णिमा पर वृषभ राशि के जातक जल में तिल डालकर स्नान करें और खीर का दान करें. फिर रात में सफेद फूलों से चंद्रमा की पूजा करें. इससे बिगड़े काम बन जाएंगे.
  3. मिथुन – मिथुन राशि वालों को माघ की पूर्णिमा पर थोड़ा गन्ने का रस जल में मिलाकर स्नान करना उत्तम रहेगा. मध्यरात्रि में देवी लक्ष्मी की कमलगट्‌टे से पूजा करें. साथ ही हरे मूंग और हरे वस्त्र का दान करें. कहते हैं इससे धन की कमी दूर होती है. सौभाग्य में वृद्धि होती है.
  4. कर्क – माघी पूर्णिमा पर कर्क राशि के जातक जल में पंचगव्य मिलाकर स्नान करें. भगवान सत्यनारायण की कथा करें और फिर ब्राह्मण को आटा और गुड़ का दान करें. मान्यता है ये उपाय कारोबर और नौकरी में तरक्की दिलाता है.
  5. सिंह – सिंह राशि वाले माघ पूर्णिमा के दिन गंगाजल और केसर मिलाकर स्नान करें. फिर श्रीहरि विष्णु को केसर का तिलक कर स्वंय भी टीका लगाएं. असहाय व्यक्ति को केसर युक्त पदार्थ जैसे केसर भात, या कोई मिठाई का दान करें. इससे विवाह संबंधी हर परेशानी दूर होती है.
  6. कन्या – माघ पूर्णिमा पर जल इलायची मिलाकर स्नान करना कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. रात्रि में देवी लक्ष्मी को सिंघाड़े और नारियल का भोग लगाएं. इससे कर्ज की समस्या का समाधाना हो जाता है. धन का अभाव नहीं रहता.
  7. तुला – तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और माघ पूर्णिमा के दिन जल में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करना इनके लिए शुभ फलदायी होगा. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. पति-पत्नी के बीच तनाव दूर होता है.
  8. वृश्चिक  – वृश्चिक राशि के लोग माघ पूर्णिमा पर जल में लाल चंदन मिलाकर सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लें. इसके बाद लक्ष्मी जी को लाल चूनरी चढ़ाएं और फिर लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. ये उपाय धन, ऐश्वर्य में बढ़ोत्तरी करता है.
  9. धनु – माघ पूर्णिमा पर घनु राशि वाले पीली सरसों को जल में मिलाकर स्नान करें. इसके बाद सवा किलो चने की दाल और 7 पीले फूल का दान करें. ये उपाय मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी करने में कारगर है.
  10. मकर – मकर राशि वालों को माघ पूर्णिमा पर काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद तेल में सिकी हुईं पूड़िया गरीबों में बांटें. इससे जीवन में मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है.
  11. कुंभ – जल में काले तिल मिलाकर स्नान करना कुंभ राशि वालों को भी शुभ रहेगा. इसके बाद भगवान विष्णु जी की तिल से पूजा करें और फिर काले तिल का काले कपड़े में बांधकर दान करें.
  12. मीन – माघ पूर्णिमा पर जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें. फिर रात्रि में 11 कौड़ियों को हल्दी से रंगकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. फिर इन्हें अपनी तिजोरी में रख लें. पूर्णिमा का ये उपाय अपार धन दिलाता है.

MahaShivratri 2023: इस बार महाशिवरात्रि है बेहद खास, इन दुर्लभ संयोग में पूजा करने से मिलेगा कई गुणा पुण्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

dharma reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *