[ad_1]
Shah Rukh Khan-Deepika Padukone Pathaan Scene: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ का जलवा हर तरफ छाया हुआ है. फिल्म ‘पठान’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के एक सीन की चर्चा काफी तेजी से हो रही है, जिसमें शाहरुख खान के डायलॉग की काफी तारीफ की जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ‘पठान’ का वो कौन सा सीन है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
‘पठान’ के इस सीन पर हो रही है चर्चा
यूं तो ‘पठान’ फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री, जॉन अब्राहम की एक्टिंग, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक्शन और सुपरस्टार सलमान खान के कैमियो सीन की चर्चा बीते समय में काफी हुई है. लेकिन फिल्म ‘पठान’ के जिस सीन के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसके बारे में शायद ही आपका ध्यान गया होगा. दरअसल फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (रूबीना मोहसीन) का एक सीन है, जिसनें दीपिका एक्टर शाजी चौधरी (रजा) को पठान समझ कर उनकी गर्दन पर पिस्तौल तानकर ‘सलाम वालेकुम’ कहती हैं.
ऐसे में दीपिका के पीछे मौजूद शाहरुख (पठान) उनसे कहते हैं कि ‘वालेकुम अस्सलाम वरहमतुल्लाहि वबरकातुहु’ बोलते हैं. बस इसी सीन को शाहरुख खान के इस डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर बज गया है. जिसको लेकर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
Lo fir 🔥 pic.twitter.com/broLMKUUzk
— Md hammad khan 🥀🇮🇳 (@Not_ur_Aladdin) January 29, 2023
I don’t know why no one’s hyping it but when Pathaan replied to Rubina’s Salaam alaikum with “WalaikumAssalam Warahmatullahi Wabarakatuhu” my theater went berserk on all three watch.
— Pratap (@pratmist) January 29, 2023
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
ट्विटर पर मौजूद ‘पठान’ (Pathaan) फिल्म के इस सीन के वीडियो के देखकर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि- मैं नहीं जानता कि आखिर पठान फिल्म के इस सीन को लेकर हाइप क्यों नहीं हो रहा है, लेकिन मेरे यहां थिएटर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस डायलॉग फैंस क्रेजी नजर आए हैं. वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने पूछा है कि- शाहरुख खान ने जो बोला है उसका मतलब क्या होता है.
यह भी पढ़ें- ‘लूप लपेटा’ से लेकर ‘रॉकेट बॉयज’ तक, फरवरी के फर्स्ट वीक में ये रिलीज करेंगी OTT पर धमाका
[ad_2]
Source link