उद्धव ठाकरे ने किया केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को समर्थन का ऐलान, सीएम केजरीवाल मुंबई पहुंचे

आप नेताओं ने आगे बताया कि केजरीवाल की मुंबई यात्रा के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान भी साथ रहेंगे। उद्धव ठाकरे और केजरीवाल ठाकरे के आवास पर ही मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा के साथ-साथ दिल्ली की केबिनट मंत्री आतिशी भी मौजूद रहेंगी।

मुंबई, महाराष्ट्र: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के तरफ के लाए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे है I इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल मुंबई पहुंचे जहां पर उन्होंने मातोश्री में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की I इस दौरान शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत भी मौजूद रहे I इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सब देश और प्रजातंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं I

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उनसे वादा किया है, कि वो अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ देंगे I सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 8 साल के बाद दिल्ली को अधिकार मिला था I जनतंत्र में चुनी हुई सरकार के पास पावर चाहिए I बीजेपी के लोग जज के खिलाफ मुहिम चलाते हैं, शिवसेना की सरकार को ईडी, और सीबीआई के जरिये गिराया गय I दिल्ली में भी हमारे विधायक को खरीदने के लिए आपरेशन लोटस चला, ऐसा आदमी देश नहीं चल सकता जो इतना अहंकार में जी रहा है, पंजाब के राज्यपाल ने इस बार बजट सेशन नहीं होने दिया, राज्यसभा में अगर बिल गिर जाता है तो 2024 के बाद यह सरकार दोबारा नहीं आयेगी I

वहीं, उद्धव ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा कि देश से बीजेपी प्रजातंत्र को हटाने चाहती हैं, मुझे लगता है उन्हें विपक्ष और विरोधी बोलना चाहिए, उन्हें लोकतंत्र विरोधी बोलना चाहिए I हम उन लोगों को हराने के लिए एक साथ आए हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ हैं I पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है, चुनी हुई सरकार को परेशान किया जा रहा है I बता दें, अगले साल देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है जिसको लेकर विपक्ष एकजुट हो रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *