लखनऊ, यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार और कोरिया गणराज्य के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया I एमओयू के तहत दोनों प्रांतों में प्रगति और विकास के लिए शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा I दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के राज्यपाल ली चेओलवू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे I
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एमओयू हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया गया, यूपी सरकार की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, मनोज कुमार सिंह और ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के महानिदेशक, ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एंड इंडस्ट्रियल अफेयर, ली यंगसेओक की तरफ से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए I
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि इससे विकास और सहयोग के नए द्वार खुलेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और निवेश को बढ़ावा देने से एक-दूसरे की समृद्धि और प्रगति में योगदान होगा, इससे दोनों प्रदेशों के बीच आपसी सामंजस्य में वृद्धि होगी, देश के सबसे राज्य के साथ समझौते के दौरान कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधि भी खासे उत्साहित दिखे, भारत और कोरिया के मधुर संबंधों और आपसी तालमेल की भी इस दौरान काफी चर्चा की गई I
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का भी उल्लेख किया I उन्होंने कहा कि यूपी आयुर्वेद, योग, नैचुरोपैथी की जन्मभूमि है, यहां निवेश की अनंत संभावनाए हैं, ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के राज्यपाल ली चेओलवू ने यूपी के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, अयोध्या में होने दीपोत्सव कार्यक्रम में भी कोरिया के प्रतिनिधि भाग लेते रहे हैं, ऐसे में यूपी और दक्षिण कोरिया की निकटता का फायदा यहां के युवाओं को मिलेगा, अब भारत और कोरिया के दो राज्य करीब आते दिख रहे हैं I