प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिडनी में करीब 20 हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से जुड़कर बेहद खुशी हुई। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।
सिडनी, ऑस्ट्रेलियाई: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी में भव्य स्वागत किया गया I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया I इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज उनके साथ मौजूद रहे, मंच से पीएम मोदी ने लोगों से भरे स्टेडियम को संबोधित किया I
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को लेकर ऑस्ट्रेलिया की सरकार और स्थानीय प्रशासन को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया I इससे पहले जहां कलाकारों ने मंच पर रंगारंग प्रस्तुति दी, वासुदेव कुटुंबकम की धुन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने सिडनी सामुदायिक कार्यक्रम में द “लिटिल इंडिया” गेटवे की आधारशिला रखी और इसके लिए पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम का धन्यवाद किया I अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और इस बार मेरे साथ प्रधानमंत्री अल्बनीज हैं I
इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलियाई संबंधों के अलावा कई भारत के विकास पर कई बातें की, इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था, लेकिन उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला, जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है I उन्होंने पीएम मोदी को बॉस बताया, इससे पहले पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न कंपनियों के सीईओ से मीटिंग की I
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कंपनियों के सीईओ ने काफी खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी को एक प्रभावशाली शख्सियत बताया है I ऑस्ट्रेलियनसुपर के सीईओ पॉल श्रोडर ने कहा कि हमारी मुलाकात काफी प्रभावशाली रही और प्रधानमंत्री बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं, पीएम की फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एंड्रयू फॉरेस्ट से भी मुलाकात हुई I