सीएम मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान,”अगले महीने में 35 हजार के लगभग ग्रुप सी की भर्तियों की परीक्षा शुरू”

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के युवाओं के लिए नौकरियों के द्वार खोलने की बात कही है उन्होंने कहा है कि अगले महीने में 35 हजार के लगभग ग्रुप सी की भर्तियों की परीक्षा शुरू हो जाएगी जल्दी ग्रुप डी में भी 12 हजार से 15 हजार भर्तियां की जानी है।

चंडीगढ़, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में ग्रुप सी की भर्तियों को लेकर बयान दिया है I उन्होंने कहा कि अगले महीने में 35 हजार के लगभग ग्रुप सी की भर्तियों की परीक्षा शुरू हो जाएंगी I

इसके साथ ही जल्द ग्रुप डी में भी 12 हजार से 15 हजार भर्तियां की जाएंगी.मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में दिव्यांगजनों के लिए भी रोजगार के दरवाजे खोले है I उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के करीब 35 हजार दिव्यांगजनों को रोजगार मिलेगा, इनमें सरकारी क्षेत्र में 15 हजार और निजी क्षेत्र में 20 हजार समायोजित किए जाएंगे I

उन्होंने बताया कि हरियाणा के दिव्यांगजन कमिश्नर ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी अमेजन के साथ एमओयू साइन किए I कंपनी की तरफ से हरियाणा के करीब 10 हजार दिव्यांगजनों को उनकी कार्य क्षमता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा I मक्कड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिव्यांगजनों से विशेष लगाव है और वो चाहते हैं कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को उनके हुनर और शारीरिक क्षमता के आधार पर रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए I

उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में करीब एक सौ कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी-अपनी कंपनियों में दिव्यांगजनों को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया था I इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधोला का प्रोस्पेक्टस जारी किया.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की तरफ से युवाओं को कुशल बनाने के लिए शुरू किए गए सभी कोर्स बहुत प्रासंगिक हैं.मुख्यमंत्री ने नवीनतम तकनीक से जुड़े रोजगारपरक कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू को बधाई दी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *