पटियाला वासियों को भगवंत मान की सौगात, सीएम ने किया आधुनिक बस स्टैंड का उद्घाटन

सीएम मान ने कहा कि जालंधर के वोटरों ने उनकी सरकार के हक में फतवा देकर रिवायती दलों को नकार दिया है। उनकी सरकार ने स्कूल ऑफ एमीनेंस, मोहल्ला क्लीनिक व अन्य विकास के कामों पर वोट मांगें, वहीं विरोधियों ने जाति-धर्म व बिरादरी के नाम पर वोट मांगे।

पटियाला, पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला के नए आधुनिक बस स्टैंड का उद्घाटन किया I उन्होंने कहा कि पटियाला वासियों की लंबे समय से सिटी बस स्टैंड की चली आ रही थी, जिसके प्रदेश सरकार ने पूरा किया.

लगभग 61 करोड़ की लागत से बना ये अति आधुनिक बस स्टैंड दूसरे शहरों के लिए रोल मॉडल साबित होगा I ऐसे बस अड्डे दूसरे शहरों में भी बनाए जाएंगे, बस अड्डों में जहां यात्रियों के लिए सुविधाओं का ध्यान रखा गया है I वहीं ड्राइवर और कंडक्टर के लिए भी आराम करने के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है I

इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधा और कहा कि विरोधियों के पास झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं है, हमेशा लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, हमारा ध्यान केवल लोगों के काम पर है I पंजाब को फिर से उज्ज्वल पंजाब बनाने के लिए लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं, हमें विरोधियों की परवाह नहीं है I

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा जालंधर चुनाव में लोगों ने विकास और वादे पूरे करने के कारण आम आदमी पार्टी को वोट दिया है, जबकि अन्य पार्टियों के पास न तो कोई मुद्दा था और न ही कोई पूरा किया वादा I उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों ने सिर्फ जाति के आधार पर वोट मांगा, जिसे लोगों ने नकार दिया I

सीएम ने आगे कहा कि कहा कि धान की बिजाई के लिए पंजाब को चार भागों में बांट दिया गया है, जिसके तहत पड़ाववार धान की बिजाई होगी, इससे एक तो बिजली की डिमांड एकदम से नहीं बढ़ेगी, वहीं आम लोगों घरों को भी परेशानी नहीं आएगी I उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीजन लंबा होगा और मजदूरों और कंबाइन चालकों को भी फायदा मिलेगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *