कमलनाथ सिंह का शिवराज सिंह चौहान पर हमला,”झूठ-घोषणा की मशीन बने हुए शिवराज”

भोपाल, मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में चुनाव होने वाले है, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है I मध्य प्रदेश में पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के साथ शिलान्यास मंत्री भी है I जहां जाओ, शिलान्यास करो, वे जेब में नारियल लेकर घूमते हैं I वो झूठ और घोषणा की मशीन बने हुए हैं, लेकिन जनता बेहद समझदार है और सब समझ रही है I

कमलनाथ ने आगे कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कट्टरवादी संगठनों की घुसपैठ हुई है, तो ये पुलिस प्रशासन का दायित्व होना चाहिए कि मध्य प्रदेश को ऐसी न शक्तियों से मुक्त करें I उन्होंने द केरला स्टोरी पर कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी और इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आम मतदाता अब बहुत समझदार हो चुका है, वो समझ रहा है कि धार्मिक मुद्दों को राजनीतिक मंच पर बीजेपी लेकर आ रही है और अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं दे रही I

रविवार को कमलनाथ और सीएम शिवराज दोनों ने जाट सम्मेलन में हिस्सा लिया और जनता से कई वादे किए I कमलनाथ ने कहा कि आपने अपनी मांगें रखी, मैंने आपकी मांगें सुनीं I कमलनाथ तो कोई घोषणा मशीन नहीं है, मैं तो घोषणा नहीं करता, मैं क्रियान्वयन में विश्वास करता हूं और अगला जब आपका सम्मेलन होगा, तो मैं आपको हिसाब दूंगा, घोषणा करना तो बहुत आसान है मैंने जैसे कहा कि मैं घोषणा मशीन नहीं बनना चाहता, मैं जो हूं सो हूं I

कमलनाथ ने आगे कहा कि आज विश्व में ऐसा कोई देश है, जहां इतने धर्म हैं, जहां इतनी जातियां हैं, जहां इतनी भाषाएं है, इतने देवी देवता हैं, जहां इतने त्यौहार हुए हैं I हम यहां से दक्षिण जाते हैं तो हमारा पजामा और धोती भी लूंगी बन जाता है,ये हमारा देश है..अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है तो इसलिए खड़ा है कि हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ता जोड़ते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *