आईपीएल: मुंबई इंडियन ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराकर आईपीएल 2023 में सातवीं जीत हासिल कर ली है l इस जीत के साथ ही अंक तालिका मे टीम ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह फिर से हासिल कर ली है l
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की ओर से ईशान किशन 31 रन और कप्तान रोहित शर्मा 29 रन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी I तीसरे नंबर पर खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 103 रन बनाए, वहीं विष्णु विनोद ने 30 रन का योगदान दिया l
गुजरात की ओर से राशिद खान ने चार और मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया वही गुजरात के लिए राशिद खान के अलावा डेविड मिलर ने 41 और विजय शंकर ने 29 रन बनाए I वही मुंबई के लिए आकाश मत वालों ने 3 विकेट लिए और पियूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने दो दो विकेट लिए और आइए अब आपको बताते हैं कैसे गुजरात की टीम एक-एक करके धराशाई हो गई I
दूसरे ओवर की पांचवी बॉल पर इंपैक्ट प्लेयर आकाश माधवाल ने रिद्धिमान साहा को एल्बम एलबीडब्ल्यू कर दिया l तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर बेहरनडार्फ ने कप्तान हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया l चौथे ओवर की पांचवी बॉल पर आकाश मधवाल ने शुभम गिल को बोल्ड कर दिया l वही सातवें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया l गुजरात के बल्लेबाजों का धराशाई होना यहीं नहीं रुका l 8 से ऊपर की पहली बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने अभिनव मनोहर को बोल्ड कर दिया l 12वी होगा के आखिरी बॉल पर आकाश ने डेविड मिलर को एलबीडब्ल्यू कर दिया वहीं 13 ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने राहुल तेवतिया को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया और 14 के ऊपर की दूसरी बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने नूर अहमद को बोल्ड कर दिया l
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए l जिसके जवाब में गुजरात की टीम 191 रन ही बना पाई और 27 रन से मैच हार गई l
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन 103 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली l अपनी पारी के आखिरी गेंद में छक्का लगाकर शतक पूरा किया l इस पारी मे 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए l