सिविल सेवा दिवस पर बोले शिवराज सिंह चौहान,”अफसर संकल्प लें कि कोई भी जायज काम शेष न रहे”

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह 2023 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की I

इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि इस समय हमारे दिमाग में एक ही चीज है कि कोई भी समस्या न छूट जाए, नगर निगम या नगर पालिका के छोटे-मोटे काम जिनसे रोज वास्ता पड़ता है, लोगों को वहीं समस्या होती है, इसमें प्रशासन बदनाम होता है I हम इस सिविल सर्विस डे पर संकल्प करें कि एक भी ऐसा काम, जो जायज है, जो होना चाहिए, शेष न रहे, हम चुनौती स्वीकार करें, लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा, गांव में और शहर के वार्डों में शिविर लगेगा, हमने सीएम हेल्पलाइन शुरू की है, जो बहुत लोकप्रिय हुईं, गुड गवर्नेंस की अनेकों कोशिशें कीं, जिनमें समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, वनडे गवर्नेंस भी रहे, सीएम हेल्पलाइन के भी दुरुपयोग शुरू हो गए हैं, इस वजह से समय-समय पर विश्लेषण कर विसंगति दूर करनी होगी, अपने आपको आज की टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर विसंगतियों को कैसे दूर कर सकते हैं, इस पर विचार करना होगा I

शिवराज ने कहा कि हमारे कई अधिकारी मित्र दिन-रात परिश्रम करते हैं मैं खुद साक्षी हूं, कई सालों से काम करते हुए देखा है, उन्हें देखकर गर्व होता हैI अफसरों में कई ऐसे हैं जो दिन और रात जिद, जुनून और जज्बे के साथ काम करते हैं, अपने आप को पूरी तरह झोंक देते हैं I सरकार ने कोई रीति-नीति बनाई तो उसका स्वरूप निर्धारण करना और नीचे जमीन पर उतार देना और एक है जो तत्काल परिणाम देने पर विश्वास करते हैं I शिवराज ने ये भी कहा कि सिविल सर्विस डे का अर्थ ही ये है कि हम लोग हैं जनता की सेवा के लिए, हम लोक सेवक हैं, हमारा मूल काम ही देश की सेवा और समाज की सेवा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *