पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं की बस को दिखाई हरी झंडी, किया चारधाम यात्रा का शुभारंभ

ऋषिकेश, उत्तराखंड: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश से चारधमा यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया और यात्रियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर यात्रा पर रवाना किया I

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव ऋषिकेश ही है, जहां से रोजाना हजारों की तादाद में तीर्थयात्री यहां से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं I इस बार चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है I यात्रा शुरू होने से पहले ही करीब 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, पिछले साल की यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस साल सरकार ने खास इंतजाम किए हैं I

हालांकि, जोशीमठ में भूधंसाव के चलते सरकार और जिला सहित स्थानीय प्रशासन खासा सचेत भी है I इस बार सरकार को पिछले साल की अपेक्षा और ज्यादा यात्रियों के आने की संभावना है I मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो सब के साथ मिल कर यात्रा को सकुशल संपन्न करेंगे I वहीं सुबह करीब 9 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान किया, सेना की बैंड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच डोली पहले पड़ाव पर रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी I

बता दें कि अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे I वहीं, केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को खुलेंगे, भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है I भगवान केदारनाथ की निर्विघ्न यात्रा के लिए क्षेत्रपाल के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ की आराधना की गई, साथ ही देवता की पूरी-पकौड़ी से बनी मालाओं से श्रृंगार कर अष्टादश आरती उतारी गई I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *