बीजेपी पर सीएम ममता बनर्जी ने साधा निशाना, कहा विपक्ष के नेताओं को किया जा रहा है परेशान

हावड़ा, प.बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है, हावड़ा में ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोकतंत्र को लेकर चलते हैं, हम साथ में काम करते हैं, इसलिए कई बार नहीं बोलते हैं, लेकिन हमसे कोई टकराएगा, तो चूर-चूर हो जाएगा I

इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल से भी इन्होंने टकराने का काम किया, उन्होंने कहा कि सरकार ये मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि हम किसी राज्य के मुख्यमंत्री से भी पूछताछ कर सकते हैं I

ममता ने पूछा कि अगर एजेंसियां किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर सकती है तो गृहमंत्री से पूछताछ क्यों नहीं की जा सकती, बीजेपी में गलत काम करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या बीजेपी में सभी स्वच्छ हैं I मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफिया अतीक अदमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर भी बयान दिया और कहा कि मैं किसी तरह से अपराध के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन जो हुआ और बीजेपी के राज में जो हो रहा है, वो ग़लत है, कोई न्यायिक हिरासत में है और बाहर जाता है तो उसे मार दिया जाता है, आखिर देश में क्या चल रहा है, जिसको मर्जी मार दो, अगर बंगाल में चॉकलेट बम भी फटता है तो NIA को भेज देते हैं, दो इंजन वाली बीजेपी सरकार दोहरे मापदंड रखती है I

सीएम ममता ने आगे कहा कि देश में आज जैसा माहौल है, उससे न्यायपालिका ही देश को बचा सकती है I ममता ने कहा कि वे बंगाल में NCR और CAA लागू नहीं होने देंगी, बंगाल सीएम ने दावा किया है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी, ममता ने बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्ष से एकजुट होने की अपील दोहराई I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *