अडानी को लेकर केंद्र पर भूपेश बघेल का हमला, गुनाह है अडानी के खिलाफ सवाल पूछना

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारोबारी गौतम अडानी को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि इस देश में गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पूछना और बात करना गुनाह है I यहां तक कि अगर आप अपनी आवाज गौतम अडानी के खिलाफ उठाएगे तो आपकी आवाज को भी दबाया जाएगा I

जैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ किया गया है, जब उन्होंने अडानी के खिलाफ संसद में बोला तो उनकी सांसदी ही चली गई और अब उनसे सरकारी बंग्ला भी खाली करवा लिया गया I प्रजातंत्र में अब बोलने के अधिकार को भी छाना जा रहा है, तो वहीं भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि उनके समय बस्तर की पहचान नक्सलवाद के रूप से था, लेकिन जिसें मौजूदा सरकार ने बदला है..मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह के समय बस्तर में आईईडी ब्लास्ट होता था, एनकाउंटर होता था और बस्तर के लोग तमाम तरह की सुविधाओं से वंचित थे, जबकि मौजूदा सरकार बस्तर में विकास के रास्ते पर लेकर गई है I आज बस्तर ब्रांड बनकर देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है I

दरअसल पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि उनके कार्यकाल में बस्तर में पहले से ही विकास हुआ है, बघेल सरकार ने कुछ खास नहीं किया है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *