बस्ती में सीएम योगी ने किया एडी एकेडमी का उद्घाटन, डॉ० वाई.डी. सिंह की मूर्ति का अनावरण

बस्ती, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले की हर्रैया तहसील के दुबौलिया में मंगलवार को एडी एकेडमी का उद्घाटन किया, उन्होंने इसके संस्थापक डॉक्टर वाईडी सिंह की मूर्ति का अनावरण किया I

इस मौके पर उन्होंने डॉ. वाईडी सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लिखित ‘‘अविस्मरणीय स्मृतियां‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डा. वाईडी सिंह ने चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षा, बागवानी, गोवंश संरक्षण और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया I इन्सेफलाइटिस के दौरान बच्चों की जान बचाने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है, उन्होंने कहा कि विकसित भारत देश का निर्माण करना सभी देशवासियों का दायित्व है I

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर निरन्तर अग्रसर है, सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनसभा में मौजूद सभी लोगों को नवरात्रि और रामनवमी की बधाई और शुभकामना दी I उन्होंने कहा कि डॉक्टर वाईडी सिंह ने सरकारी नौकरी करते हुए भी समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है I उनके योगदान को पूरा पूर्वांचल जानता है, बच्चो को दिखाने के लिए नेपाल से लोग आते थे और वे निःशुल्क इलाज करा कर वापस जाते थे I

डॉक्टर साहब स्वयं अपनी जन्मभूमि बस्ती में शनिवार और रविवार को आकर निःशुल्क बच्चों का इलाज करते थे I उन्होंने यहां के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल की स्थापना भी की I योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वरिष्ठ हिन्दी साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र बस्ती की यात्रा पर आए थे, तो उन्होंने बस्ती की दशा पर कहा था कि “बस्ती को बस्ती कहूं तो काको कहूं उजाड़“ लेकिन अब ये बस्ती वो बस्ती नहीं रहा, बस्ती विकास की ओर लगातार अग्रसर है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *