प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैI दक्षिण कोरिया की सेना ने ये जानकारी दी, दक्षिण कोरिया की सेना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पीले सागर की ओर कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी I इस मिसाइल को शाम करीब 6:20 बजे दागा गया, हालांकि सियोल में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने ये नहीं बताया कि किस प्रकार की मिसाइल लॉन्च की गई या ये कितनी दूर तक उड़ी I आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया येलो सी (पश्चिम), पूर्वी चीन सागर (दक्षिण) एवं जापान सागर (पूर्व) से घिरा हुआ है, इससे पहले फरवरी में अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने संयुक्त हवाई अभ्यास के बाद उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी I दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा था कि उत्तर कोरिया के सुखोन क्षेत्र से प्रक्षेपण का पता चला था, उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने 395 किलोमीटर और 337 किलोमीटर दूर लक्ष्य को निशाना बनाते हुए दो प्रोजेक्टाइल दागे थे I