टनकपुर: उत्तराखंड के टनकपुर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर साल की तरह इस साल भी राज्य के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ किया, उनके साथ इस दौरान सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे I
हलांकि जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या और वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए, इस दौरान सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मुख्य सेवक के रूप में इस मेले का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ है I माता पूर्णागिरि में लाखों भक्तों की श्रद्धा है इसको देखते हुए हमें आने वाले सभी भक्तों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना है, हम चाहते हैं कि चंपावत जनपद एक मॉडल के रूप में विकसित हो, प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी देव स्थलों का विकास आवश्यक है और हमारी सरकार लगातार इस पर काम कर रही है, मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम ने बताया कि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए है I मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से उचौलीगोठ टनकपुर तक आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर साहसिक पर्यटन के नए आयामों को प्रदेश के विभिन्न डेस्टिनेशनों पर स्थापित करने का संदेश दिया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने राफ्ट में बैठकर अन्य प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग किया I