महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में आज शिंदे सरकार की तरफ से बजट पेश किया गया, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साल 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया I
शिंदे-फडणवीस सरकार का ये पहला फुलप्रूफ बजट है, बजट में शिंदे-फडणवीस सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की लेकिन बजट में खासतौर पर किसानों, महिलाओं और गौवंशों का ध्यान रखा गया I इसके साथ ही सरकार ने आंगनवाड़ी के कायाकल्प का भी मास्टरप्लान बनाया है, सरकार ने इस साल हर पात्र को आवास देने का भी संकल्प किया है I सड़क-हाइवे निर्माण की दिशा में भी बड़ा कदम आगे बढ़ाया है, बजट में कहा गया कि महाराष्ट्र में किसानों को अब सिर्फ एक रुपए में फसल बीमा मिलेगा, साथ ही बजट में राज्य सरकार ने किसानों के लिए खास प्रावधान किए हैं I
बजट में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की घोषणा की गई है, अब महाराष्ट्र के किसानों को 12,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा I डिप्टी सीएम फडणवीस ने राज्य के बजट में केंद्र सरकार की मदद से पारंपरिक मछुआरों के लिए 5 लाख रुपये की बीमा योजना की भी घोषणा की है। शिंदे सरकार ने अगले तीन वर्षों में 10 लाख किफायती घर और इस वर्ष मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 50 किलोमीटर की मेट्रो लाइन चालू करने की घोषणा की है, इसके साथ ही मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा भी की गयी है I