‘लीक से हटकर सोचेंगे..तो टूरिज्म को होगा फायदा’- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटन मंत्रालय की तरफ से आयोजित किए गए पोस्ट-बजट वेबिनार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया  I इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई देने के लिए लीक से हटकर सोचना होगा और दीर्घकालिक योजना बनानी होगी I उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ये भी कहा कि आज का नया भारत नए वर्क कल्चर के साथ आगे बढ़ रहा है  I इस बार भी बजट की खूब वाह-वाही हुई है I देश के लोगों ने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया है I अगर पुराना बजट होता तो इस तरह के वेबिनार के बारे में कोई नहीं सोचता I पीएम मोदी ने कहा कि भारत के संदर्भ में देखें तो टूरिज्म का दायरा बहुत बड़ा है I सदियों से हमारे यहां यात्राएं होती रही हैं, ये हमारे सांस्कृतिक-सामाजिक जीवन का हिस्सा रहा है I टूरिज्म सेक्टर के उत्थान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विभिन्न स्थलों में अगर नागरिक सुविधाएं बढ़ाई जाएं, वहां डिजिटल कनेक्टिविटी अच्छी हो, होटल-हॉस्पिटल अच्छे हो, गंदगी का नामो-निशान ना हो, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर हो तो भारत के टूरिज्म सेक्टर में कई गुना वृद्धि हो सकती है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *