Delhi: एक लम्बे इंतजार के बाद दिल्ली को कल यानी बीते बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया l हलाकि, स्टेडिंग कमिटी के चुनाव से पहले एक बार एक बार फिर बवाल होता दिखा l रात भर धक्का मुक्की और मारपीट होता रहा और सदन युद्ध का अखाड़ा बना दिखा l
आम आदमी के मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी के पार्षदों पर हमले का आरोप लगाया है l वहीँ बीजेपी इस आरोप से इंकार किया है l रातभर यूँ ही सदन की कार्यवाही और हंगामा जारी रहा और चुनाव की प्रक्रिया समाप्त नहीं हो पाई l
गुरुवार के सुबह भी सदन की कार्यवाही दो बार शुरू हुई और हंगामे के चलते शुक्रवार दस बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया लिए
दरअसल, मेयर भले ही एमसीडी का प्रमुख होता है लेकिन कई महत्वपूर्ण अधिकार स्थायी समिति के पास होते हैं और बिना उसकी मंजूरी के कामकाज अपने हिसाब से नहीं किया जा सकता। ऐसे में मेयर का चुनाव होते ही आम आदमी पार्टी और भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
दरअसल, 7 पार्षद मैदान में थे। 4 आप के और 3 बीजेपी के। AAP चाहती थी कि उसके सभी पार्षद जीतें, बीजेपी यह नहीं चाहती। ऐसे में क्रॉस वोटिंग की पूरी आशंका बनी रही। तीन पार्षद भी भाजपा के सदस्य बन गए तो स्थायी समिति चेयरमैन बीजेपी का बनना तय माना जा रहा है।ऐसे में आज पूरी उम्मीद है कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हो ही जाएगा। ऐसे मे ये देखना दिलचस्प होगा की कौन किस पार्टी मे सेंध लगा पाता है लिए
Good