प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी पहुंच गए हैं। जहां वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच वार्ता में खासकर व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में भारत- अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर फोकस करने की उम्मीद है। इसके अलावा आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H 1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है। दोनों देशों के लिए ये यात्रा काफी अहम है। पीएम ने सबसे अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम ने लिखा कि उनसे कई मुद्दों पर बात हुई।
ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन पहुंचने के बाद कहा कि वो डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। पीएम ने वाशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कर एक्स पर लिखा- कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत और अमेरिका व्यापक वैश्चिक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। आपको बता दें कि पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर है और उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।