दिल्ली में बीजेपी ने उतारे स्टार प्रचारक, सीएम धामी का रोड शो

दिल्ली में बीजेपी ने चुनाव जिताने वाले नेताओं को प्रचार के लिए उतार दिया है। बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वजीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी पुनम शर्मा के लिए रोड शो किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। वजीरपुर की जनता ने भी फूल बरसाकर सीएम धामी का स्वागत किया। इससे पहले पूनम शर्मा के कार्यालय का भी सीएम ने उद्घाटन किया। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का प्रचार थम गया है। ऐसे में अब 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी में डेरा डाल लिया है। वजीरपुर के बाद उनकी करावल नगर में बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के समर्थन में जनसभा करेंगे। दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तराखंड से आए लोग रहते हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रचार करने से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा।

बीजेपी के स्टार कैंपेनर हैं पुष्कर सिंह धामी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। और इसकी शुरुआत पुष्कर सिंह धामी ने कर दी है। उनका दिल्ली के कई इलाकों में रोड शो होगा। उनके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक दो दिन के अंदर प्रचार करेंगे। बीजेपी के  7 मुंख्यमंत्री दिल्ली के विधानसभा में प्रचार करेंगे। बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई और केंद्रीय मंत्रियो को चुनाव प्रचार के लिए कहा है इसमें नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी और गिरिराज सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *