किसानों को दिए जाएंगे 41 हजार क्विंटल बीज, CM की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिए अहम फैसले

बिहार कैबिनेट मीटिंग कैबिनेट ने बीज वितरण को मंजूरी दे दी है, जिसमें धान प्रमाणित मक्का, हाईब्रिड अरहर, उड़द, रेपसीड, सरसों, अगाट, मटर, अगात, भिंडी, मूली, कुल्थी, मडुआ, सांबा, कोदो, ज्वार, बरसीम। कैबिनेट ने बीज वितरण के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

राज्य ब्यूरो, पटनाप्रदेश सरकार मौसम की अनियमितता को देखते हुए खरीफ मौसम 2023 में आकस्मिक फसल योजना के तहत किसानों के बीच 41 हजार क्विंटल बीजों का वितरण करेगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वैकल्पिक बीज वितरण के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। मंत्रिमंडल ने काष्ठ आधारित उद्योगों की संख्या का पुनर्निर्धारण करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। मंगलवार की बैठक में नौ प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

15 तरह के वैकल्पिक बीजों का होगा वितरण

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि वर्ष 2023-24 में राज्य में अनियमित मानसून, बाढ़, सूखे जैसी स्थिति में खरीफ 2023 में आकस्मिक फसल योजना चलेगी। जिसके तहत किसानों को कुल 15 प्रकार के वैकल्पिक बीजों का वितरण किया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने जिन बीजों के वितरण की स्वीकृति दी है उनमें धान प्रमाणिक, मक्का संकर, अरहर, उड़द, तोरिया, सरसों अगात, मटर अगात, भिंडी, मूली, कुल्थी, मडुआ, सांबा, कोदो, ज्वार, बरसीम के बीज शामिल हैं। बीज वितरण के लिए मंत्रिमंडल ने 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

कैबिनेट के निर्णय

  • मॉनसून, बाढ़, सुखाड़ में आकस्मिक फसलों के लिए 50 करोड़ स्वीकृत
  • काष्ठ आधारित उद्योगों की संख्या का होगा पुनर्निर्धारण, प्रस्ताव मंजूर
  • स्पेशल आक्जिलरी पुलिस के 3566 जवानों को मिला अवधि विस्तार
  • अंकेक्षण निदेशालय में छह, पटना हाईकोर्ट के लिए 29 पद सृजित

आरा मिलों की संख्या 1919 से बढ़ाकर 3200 होगी

मंत्रिमंडल ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की काष्ठ आधारित उद्योग के दिशा निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा पर आरा मिलों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। प्रदेश में अभी 1919 से आरा मिल हैं इन्हें बढ़ाकर 32 सौ किया जाएगा।

जबकि विनियर मिल की संख्या 177 से बढ़ाकर कंपोजिट इकाई (ऐसी इकाई जिसमें विनियर मिल अकेले हो अथवा विनियर मिल के साथ आरा एवं प्लाइवुड पेस्टिंग भी स्थापित हो) 450 करने का निर्णय लिया गया है। मिलों की संख्या का निर्धारण राज्य स्तर पर किया जाएगा साथ ही इनकी वरीयता सूची बनेगी और इसका प्रकाशन भी होगा।

अंकेक्षण निदेशालय में छह समेत 35 पद नए पद सृजन

मंत्रिमंडल ने अलग-अलग विभागों के लिए 35 पद सृजन का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। अंकेक्षण निदेशालय में छह पद सृजित किए गए हैं। इनमें संयुक्त निदेशक के दो और उप निदेशक के चार पद होंगे। इसके अलावा पटना हाईकोर्ट में स्थायी चालक के 27 और संयुक्त निबंधक (अनुवादक) का एक पद और उप निबंधक (अनुवादक) का एक पद है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने हाइकोर्ट में जमादार के 77 पदों को वेतनस्तर-2 में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।

दक्षिण और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पुनर्पूंजीकरण के लिए राशि

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य में कार्यरत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पुनर्पूंजीकरण के लिए 2022-23 की बकाया 84.87 करोड़ की राशि बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम रूप में उपबंध करने का प्रस्ताव स्वीकृत कया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *