लखनऊ: यूपी की लखनऊ में मंगलवार को 35वीं वाहिनी PAC में 71वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलीट क्लस्टर की शुरुआत हुई I
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, इस मौके पर सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि कोई भी प्रतियोगिता हमें सम-विषम परिस्थतियों मे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है I सरकार खेल प्रतियोगिताओं को लगातार प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है, खेल से रचनात्मकता पैदा होती है I सीएम योगी ने आगे कहा कि हर गांव में खेल का मैदान,ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम के निर्माण करवाया जा रहा है I खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवा मे भी अवसर दिए जा रहे है, बहुत जल्द ही 500 खिलाड़ियों की भर्ती पुलिस विभाग में होगी I
उन्होंने ने कहा कि पिछले 20-22 सालों में मैंने सशस्त्र सीमा बल का काम भारत,नेपाल,भूटान सीमा पर देखा है, नेपाल से 560 किलोमीटर सीमा पर SSB और यूपी पुलिस समन्वय में काम करती है I शरीर मध्यम,धर्म साधन में हम विश्वास करते हैं, सीएम ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही हम सब कुछ कर सकते हैं I बीते कुछ समय में देश में खेल संस्कृति को बढ़ते देखा है, ओलंपिक में मेडल बढ़े हैं I सरकार ने खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, एक- एक संसदीय क्षेत्र में दो से ढाई हजार खिलाड़ी जुट रहे हैं I खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में महिला-पुरुष मंगल दल बनाए हैं I