देहरादून: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है…हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे I
चार धाम यात्रा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं I पिछले साल करीब 50 लाख लोगों ने दर्शन किए थे, लेकिन इस बार अब तक 2 लाख से ज्यादा रजिट्रेशन हो चुके हैI हमारा अनुमान है कि इस बार यात्रा पिछले सालों से और बड़ी होगी I तो वहीं इस बार श्रद्धालुओं के लिए कुछ नये नियम बनाए गए हैं I उत्तराखंड मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य होगा बिना पंजीकरण के श्रद्धालु चार धाम यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, हर दिन की तय सीमा के तहत ही पंजीकरण होगा I एक दिन की समय सीमा खत्म होने पर अगले दिन का समय दिया जाएगा, यात्रियों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी लाना होगा, चार धाम यात्रा क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे I
चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन ने सभी विभागों को 31 मार्च से पहले तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 20 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है I