देहरादून में धामी कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सीएम मेधावी छात्रवृत्ति योजना समेत पढ़ें ये अहम फैसले

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस दौरान विधानसभा में भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई I मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कुल 16 प्रस्ताव पास हुए हैं। 

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक की, बैठक में 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी I जिसमे शिक्षा में बीआरसी, सीआरसी की भर्ती को मंजूरी मिली और उत्तराखंड में इको टूरिज्म की पॉलिसी को मंजूरी मिला I

प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म स्थल पर होने वाली कमाई का केवल 10% हिस्सा ही ट्रेजरी में जमा होगा, 90% हिस्सा स्थानीय समिति के पास रहेगा, जिससे वहां विकास कार्य किए जा सकेंगे I पुराने इको टूरिज्म स्थलों पर 20% हिस्सा ट्रेजरी में जमा होगा और 5 करोड़ से अधिक की रकम इकट्ठा होने और कोई नया काम संभावित ना होने पर वह रकम ट्रेजरी में जमा हो जाएगी I

बैठक में सीएम मेधावी छात्रवृत्ति योजना पर मुहर लगी, इसके तहत कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी I कक्षा 6 से कक्षा 10 तक छात्रवृत्ति परीक्षा के बाद अंकों के प्रतिशत के आधार पर छात्रवृत्ति मिलेगी I साथ ही वित्तीय समिति के अधिकार बढ़ाए अब एक करोड़ के बजाय 10 करोड़ तक के कार्यों को विभागीय सचिव के स्तर से बनी समिति से मिल जाएगा, अप्रूवल इससे ऊपर वालों को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति से अप्रूवल मिलेगा I

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ‘पैच रिपोर्टिंग एप’ का शुभारम्भ किया I ये मोबाइल एप लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बनाया गया है I इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है, शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में भी चित्र सहित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *