दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की पहली रैली 13 जनवरी को सीलमपुर में हूं। राहुल गांधी ने रैली में कहा की हम नफरत को मुहब्बत से हराएंगे। चाहे कुछ भी हो जाए हम इस संविधान की रक्षा करेंगे। बीजेपी के लोग RSS के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग भाई को भाई से लड़वाते हैं। अंबेडकर जी के संविधान पर आक्रमण करते हैं। मेरी और कांग्रेस की एक ही राय है कि इस देश में मोहब्बत, नफरत को काटेगी… जबतक मैं जिंदा हूं अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर आक्रमण होगा तो उसकी रक्षा करूंगा।
दिल्ली में राहुल गांधी की पहली रैली
कांग्रेस सांसद ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और कहा कि क्या उन्होंने कभी अडानी के खिलाफ बोला है लेकिन मैं स्पष्टता के साथ बोलता हूं। हम देश को एक व्यापारी के भरोसे नहीं चलने देंगे। सीलमपुर रैली में राहुल ने कगहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है। बीजेपी लोगों को एक दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है हमारे लिए सभी समान है मोहब्बत नफरत को हराएगी।
कांग्रेस की सीलमपुर में वापसी की तैयारी
सीलमपुर विधानसभा कांग्रेस का कभी गढ़ हुआ करती थी लेकिन पिछले कुछ चुनावों में मतदाताओं की पसंद बदल गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने दावेदारी प्रबल कर दी है। और राहुल गांधी की ये रैली कांग्रेस की खोई जमीन वापस हासिल करने की कोशिश हो सकती है।