140 करोड़ देशवासियों की सेवा ही हमारा कर्तव्य-राष्ट्रपति

संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और उनसे होने वाले बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोन और बीमा को सबके लिए आसान बनाया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सरकार लगातार मिशन मोड पर काम कर रही है जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है। विदेशों में जमकर निवेश आ रहा है इससे देश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बातें
1. एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम
2. मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया
3. 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
4. इंटरर्नशिप योजना ने युवाओं को मजबूत किया
5. ड्रोन दीदी से महिला सश्क्तिकरण, 3 करोड़ दीदी का लक्ष्य
6. देश में 52 हजार इलेक्ट्रिक बस चलेंगी
7. 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी
8. देश की महिलाएं आज लड़ाकू विमान उड़ा रही है
9. AI को लेकर दुनिया को राह दिखा रहा है भारत
10. टैक्स से जुड़े नियमों को आसान बनाया

राष्ट्रपति- देश के गरीबों को सम्मान मिला

द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि सरकारी योजनाओं से देश के गरीबों को सम्मान मिला है। हमारी सरकार मानती है कि 140 करोड़ देशवासियों की सेवा ही हमारा प्रमुख कर्तव्य है और इसी के साथ काम कर रही है।

‘विकसित भारत’ हमारा संकल्प- राष्ट्रपति

10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई है। आदिवासी इलाकों में 30 मेडिकल कॉलेज खोले गए है जिनका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। पूर्वोत्तर के लिए विकास योजनाओं पर काम हुआ है और दलित वंचित समाज को अच्छी तरह से सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने ग्लोबल लीडर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। साथ ही जम्मू कश्मीर में आज विकास का वातावरण बना है और 370 हटाने से ग्रोथ को गति मिली है। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है और एक ही लक्ष्य है विकसित भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *