13 फरवरी तक 50 करोड़ श्रद्धालु लगा लेंगे डुबकी- सीएम योगी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नया उत्तर प्रदेश है। 25 करोड़ की आबादी है और 13 फरवरी तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं। ये नया उत्तर प्रदेश है 25 करोड़ की आबादी है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा लेंगे। लेकिन कुछ लोगों को चोरी छिपे ऐसा करने की आदत है। उन्होंने कोरोना वायरस का टीका तो लगवा लिया लेकिन दुनिया से कहते रहे कि वैक्सीन न लगवाएं। उन्होंने चोरी छिपे संगम में डुबकी लगाई और वापस आ गए लेकिन जनता से कह रहे है कि डुबकी न लगाएं।

माघी पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। माघ पूर्णिमा पर लोगों के उत्साह का आलम ये है कि सुबह ही एक करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। ये आंकड़ा अब 1.83 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। माघी पूर्णिमा पर सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया। इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई। इसके बाद आम श्रद्धालुओं ने स्नान किया। आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ में अबततक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *