10 लाख का सूट पहनते हैं पीएम- केजरीवाल

दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर हमला बोला तो आम आदमी पार्टी कहां पीछे रहने वाली है। खुद अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा संभाला और आपदा दिल्ली में नहीं है यह बीजेपी के अंदर है। केजरीवाल ने कहा कि पहली आपदा ये है कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है और दूसरा ये कि बीजेपी के पास कोई कहानी नहीं है और तीसरा ये कि बीजेपी के पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है। केजरीवाल ने पीएम के शीशमहल वाले बयान पर कहा कि ये बात उस व्यक्ति के लिए उचित नहीं लगती जिसने अपने लिए 2700 करोड़ रुपेय का घर बनवाया। 8400 करोड़ रुपये के प्लेन में घुमता रहा है और 10 लाख का सूट पहनता है।

200 साल के लिए बीजेपी का घोषणापत्र

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तरफ से झुग्गीवासियों के लिए किए वादों को लेकर कहा कि 2020 में प्रधानमंत्री ने 2022 तक दिल्ली में सभी के लिए पक्के घर का वादा किया था। आज 2025 में उन्होंने केवल 4700 घऱ ही सौंपे है। और दिल्ली में लगभग 4 लाख झुग्गियां है और 15 लाख लोगों को घरों की जरूरत है ऐसे में उनका घोषणापत्र पांच नहीं पूरे 200 साल के लिए था।

43 मिनट में 39 मिनट दिल्ली सरकार को गाली

केजरीवाल ने आरोप लगायाकि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई ठोस विकास कार्यों की लिस्ट नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट तक दिल्ली सरकार को गाली दी। बीजेपी ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में कुछ किया होता तो उन्हें इसकी चर्चा करने के लिए 3 घंटे भी कम पड़ते।

पीएम ने रैली में क्या कहा था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में आम आदमी पार्टी पर कई घोटालों का आरोप लगाया। उन्होंने दिल्ली में कथित शराब घोटाला, स्कूल घोटाला और प्रदूषण घोटाले समेत कई घोटालों के आरोप लगाए। पीएम ने कहा था कि मैं अपने शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरा सपना है मेरे देशवासियों को पक्के घर मिलें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *