स्लोवाकिया यूक्रेन को देने जा रहा MiG-29 लड़ाकू विमान

ब्रातीस्लावा: स्लोवाकिया ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए सोवियत काल के मिग-29 लड़ाकू विमान देने का मन बनाया है I स्लोवाकिया सरकार ने लड़ाकू विमानों का बेड़ा देने वाली योजना को हरी झंडी दिखाई है, स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडवर्ड हेगेर ने शुक्रवार को अपनी सरकार के सर्वसम्मत निर्णय की घोषणा की I दरअसल, स्लोवाकिया अब विमानों का इस्तेमाल नहीं करता है I

बता दें कि यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने की योजना को मंजूरी देने वाला स्लोवाकिया दूसरा नाटो देश बन गया है, इससे पहले पोलैंड ने यूक्रेन को मिग-29 लड़ाकू विमान देने का फैसला किया I पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने गुरुवार को कहा था कि उनका देश यूक्रेन को तकरीबन एक दर्जन मिग-29 लड़ाकू विमान देगा, उन्होंने कहा था कि पोलैंड आने वाले दिनों में सोवियत काल के चार युद्धक विमानों को सौंप देगा और बाकी के लड़ाकू विमानों की बाद में आपूर्ति की जाएगी क्योंकि इन विमानों को सर्विसिंग की जरूरत है उन्होंने कहा था कि ये लड़ाकू विमान अपनी परिचालन अवधि के अंतिम वर्षों में हैं, लेकिन इनकी हालत अच्छी है I आंद्रेज डूडा ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी कि क्या अन्य नाटो देश भी यूक्रेन को लड़ाकू विमान उपलब्ध कराएंगे I हालांकि, पोलैंड के बाद स्लोवाकिया ने भी यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने का फैसला किया है I

पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पियोत्र म्यूलर ने बुधवार को कहा था कि कई अन्य देशों ने भी यूक्रेन को मिग लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है, लेकिन उन्होंने इन देशों के नाम का खुलासा नहीं किया I आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब 13 महीने से युद्ध जारी है..ऐसे में दोनों देश सैन्य बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से अपनी-अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं, हालांकि, यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों से और अधिक मदद की गुहार लगा रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *