सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी निकला, राजनीति शुरू

मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी की उम्र 30 साल है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था। लेकिन उसे नहीं पता था कि ये घर बॉलीवुड के एक अभिनेता का है। पुलिस ने हमलावर को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड के हीरानंदानी स्टेट से गिरफ्तार किया है।

सैफ पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी निकला

पुलिस के मुताबिक सैफ पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। और उसने भारत आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी से है और वो पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था और कोई भी छोटा-मोटा काम कर रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि वो कैसे भारत में घुसा और कौन उसका मददगार है। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार को हमलावर ने चाकू से कई बार हमला किया। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के मुताबिक उनकी पीठ से ऑपरेशन कर चाकू का टुकड़ा निकाला जा चुका है। सैफ अली खान फिलहाल ठीक है।

कांग्रेस, TMC और इंडिया गठबंधन माफी मांगे- बीजेपी

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट के जरिए निशाना साधते हुए कहा है कि मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि हमला करने वाला बांग्लादेश का एक अवैध निवासी है और उनसे हिंदू पहचान अपना ली। कांग्रेस, टीएमसी और इंडिया गठबंधन के अन्य राजनीतिक दल जो अपने वोट बैंक के लिए इन अप्रवासियों को इस्तेमाल करते हैं और हिंदुओं को बदनाम करने के लिए इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहें है उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *