सीएम योगी: स्कूल चलो यूपी को शत प्रतिशत साक्षर प्रदेश बना, स्कूल टू अभियान शुरू किया गया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पुस्तकें भी भेंट की, कार्यक्रम में निपुण आकलन में पास होने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया I

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिक्षक मैनुअल और कलेंडर का भी विमोचन किया,  प्रदेश सरकार ने बीते चार साल में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल लाने का प्रयास किया है I इसके लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है, प्रदेश में एक करोड़ 92 लाख बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि शिक्षक अपने स्कूल वाले गांवों में भ्रमण करें और ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करें और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ें I हमें यूपी को शत प्रतिशत साक्षर बनाने की चुनौती लेनी होगी, उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए जुलाई 2017 में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई I अब स्कूल छोड़ने वालों की संख्या कम हुई है I हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से बचे वंचित न रह जाए I

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है, बेसिक शिक्षा परिषद एनसीआरटी को अपना रहा है, हर ब्लॉक को निपुण घोषित किया जा रहा है I बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी लांच किया गया है, बेसिक में एक लाख 60 शिक्षको को तैनाती दी गई है, सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले यूपी भ्रष्टाचार की पहचान बन गया था, लेकिन आज प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं, आज यूपी तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में विकास हुआ है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *