गोरखपुर, यूपी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के गोरखपुर दौरे पर है I दौरे के पहले दिन सीएम योगी ने सहजनवां के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज पहुंचे, यहां पर सीएम ने 10 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया I
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित कर जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए तहसील स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, अब युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बाहर जाने की आवश्यता नहीं है I सहजनवां तहसील में स्टेडियम बनने से यहां के युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी I
इसके बाद उन्होंने गीडा के औद्योगिक क्षेत्र में पेप्सिको के प्लांट का भूमि पूजन किया और देवरिया में राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित समारोह में 198.38 करोड़ रुपये के 101 विकास कार्यों का लोकार्पण और 281.39 करोड़ रुपये के 122 कार्यों का शिलान्यास किया, पेप्सिको के प्लांट का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्लांट लगने से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा I
इसके अलावा कइयों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा..गोरखपुर में इतने प्लांट लग रहे हैं कि अब युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि FMCG यानि FAST MOVING CONSUMABLE GOODS का बड़ा प्लांट लगने से रोजगार के साथ ही छोटी कंपनियों, पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर का विस्तार होगा I कंपनी गोरखपुर के साथ-साथ प्रयागराज, अमेठी और चित्रकूट में भी प्लांट लगाएगी, सुशासन और बेहतर कानून व्यवस्था के जरिए निवेश, पर्यटन, आर्थिक समेत सभी क्षेत्रों में विकास के लिए प्रदेश ने खुद को स्थापित किया है I
गोरखपुर इसका उदाहरण है..गोरखपुर में पहले कानून व्यवस्था, यहां की छवि, बिजली और सड़कें ठीक नहीं थीं, लेकिन पिछले 6 सालों में गोरखपुर की छवि बदल गई है, अब गोरखपुर का नाम लेने से सम्मान का भाव दिखाई देता है I