उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 76 नई राजधानी एक्सप्रेस बसों और 39 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 साल पूरे होने पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी, सीएम योगी ने कहा कि परिवहन विभाग ने कुंभ मेले में बेहतरीन काम किया तो वहीं कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया जो उनके काम करने के जज्बे को दिखाता है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है, दस साल पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं, सीएम ने कहा कि परिवहन विभाग पर्यटन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर ढाबे और होटल खुलवाने की योजना बनाए l