अबोहर, पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अबोहर में तेज बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान पर किसानों को मुआवजा राशि दी, इस दौरान उन्होंने जमीनों के मालिकों के साथ-साथ तेज हवाओं से घरों के हुए नुकसान के चैक भी लोगों में वितरित किए I
इसके बाद उन्होंने किसानों को प्रति एकड़ फसली नुकसान के हिसाब से चेक दिए, इस मौके सीएम भगवंत मान ने कहा कि जिस दिन बेमौसमी बारिश के कारण फसलों का नुकसान हुआ था, उस दिन हमने लोगों से वादा किया था कि 20 दिनों के अंदर किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाएगा और आज 20 दिन भी पूरी नहीं हुए, जबकि उससे पहले ही सरकार ने विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को पैसे देने शुरू कर दिए हैं I उन्होंने कहा कि 75 से 100 प्रतिशत खराब हुई फसलों का मुआवजा 15 हजार रुपये प्रति एकड़ और 35 से 75 प्रतिशत तक खराब हुई फसलों का मुआवजा 6800 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जा रहा है I
उन्होंने बताया कि जिला फाजिल्का के 362 गांवों में हुई गिरदावरी में 12 करोड़ 94 लाख 79600 का एस्टीमेट बनाया गया, जिसमें से आज पहले दिन 6 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और प्रभावित किसानों के खातों में डाल दिए गए I इस मौके पर फाजिल्का के विधायक नरिंद्र सवना, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज, श्री मुक्तसर के विधायक काका बराड़ और लंबी के विधायक गुरमीत सिंह खुडिया मौजूद रहे I