रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से ओबीसी आरक्षण बिल के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा और कहा कि हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं, हमने अब इसे विधानसभा से पारित किया है, केंद्र सरकार लगातार भर्तियों में रोक लगा रही है और जब राज्य सरकार भर्ती करना चाह रही है तो हमारा आरक्षण बिल रोका गया है, इससे हितग्राहियों को नुकसान हो रहा है I
इस दौरान सीएम बघेल ने राज्यपाल से आग्रह किया औऱ कहा कि राज्यपाल या तो इसे वापस करें या अपनी सहमति दें, इस दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी के तमाम आरोपों का भी जवाब दिया I तो वहीं दूसरी तरफ सीएम बघेल ने कहा कि यूपी के सीएम ने राज्य से गुंडों के खात्मे के दावे किए थे,लेकिन देखा जा रहा है कि जेल से हत्या की साजिश रची गई थी, ये कैसे संभव है कि पत्रकार बनकार हत्यारों ने सबके सामने अतीक और उसके भाई की गोलियां चलाकर हत्या कर दी, उस समय तो वहां पूरी पुलिस फोर्स भी मौजूद थी I
बघेल ने कहा कि यूपी में गुंडे खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं, कानून और व्यवस्था को लेकर यूपी के सीएम योगी ने जो वायदे किए हैं वे सब झूठे हैं, वहां की व्यवस्था चौपट है I तो वहीं दूसरी तरफ से भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में एक विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ने पर बयान दिया और कहा कि बीजेपी के शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं, लेकिन आज तक इन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया, सबसे ज्यादा धर्मांतरण भी इन्हीं के कार्यकाल में हुआ है I