देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून में इंडो-डच हॉर्टिकल्चर एंड कोका-कोला इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की I इस मौके पर सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए संकल्प लेना जरूरी है ,और संकल्प में विक्लप का ना आना भी संकल्प की सिद्धी का एक मुख्य कारण होता है I
सीएम ने आगे कहा कि उनकी सरकार भी प्रदेश में फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है I हमारी सरकार ने नाबॉर्ड से पॉलीहाउस के निर्माण को मंजूरी दी है I
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से मुझे मुख्यसेवक का दायित्व मिला है तब से मेरी कोशिश है कि सेब और कीवी मिशन को बढ़ाया जाए I पूरे देश में ताजा फल और सब्जियों उत्तराखंड से जाए, इसके लिए हमने 18 हाजर पॉलीहाउस बनाने का फैसला लिया है I
इस दौरान सीएम धामी ने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि हमारे पास प्राकृतिक खेती की असीम संभावनाएं है I हमें प्राकृतिक खेती के जरिए से प्रदेश के सेब को विश्व में खास पहचान दिलानी है, इसके लिए हम सेब के उत्पादन को 20 गुना बढ़ाने का प्रयास कर रहे है I हम बागवानी के विकास के लिए अनुकूल नीति को लेकर आ रहे है, हमारा प्रयास हर नीति का सरलीकरण करना है, एप्पल और किवी के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हमने इसमे लगने वाली धनराशि को बढ़ाया है I बागवानी के लिए पहला एक बजट 813 करोड़ रुपए रखा गया है I