कोटा, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा पहुंचे, यहां पर उन्होंने राइट टू हेल्थ बिल के बारे में बयान दिया और कहा कि डॉक्टर्स अपना अहम छोड़े और हड़ताल तोड़ें, अभी तो कानून पास हुआ, नोटिफिकेशन जारी होगा, नियम-कायदे बाकी है I
उन्होंने कहा कि अग र डॉक्टर्स को कोई गलतफहमी है तो बैठकर बात करें, सीएम गहलोत ने राइट टू हेल्थ बिल पर कहा कि राजस्थान देश में पहला राज्य बन गया है जहां राइट टू हेल्थ बिल लाया गया है I इस सम्बंध में सर्वे कहता है कि एक परिवार की 55 प्रतिशत आमदनी स्वास्थ्य पर खर्च हो जाती है, इस बिल से ये राशि बचेगी I
बिल को लेकर आमजन तक संदेश नहीं पहुंचने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार जनता के लिए ही है, इसकी जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकती है I उन्होंने कहा कि इस बिल की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगे, इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विपक्ष की पार्टियां भ्रष्टचार लोगों का गिरोह बन गया I इसका मतलब है कि तमाम पार्टियों के नेता भष्ट हैं, उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को ऐसी अमर्यादित भाषा बोलना चाहिए, क्या सिर्फ बीजेपी ही ईमानदार पार्टी है I उन्होंने कहा कि अगर विपक्षा है तो इसलिए आपका सम्मान है, राहुल गांधी मसले पर कहा कि पूरा विपक्ष एक जुट हो गया है, जोकि एक शुभ संकेत है I देश हित में विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना पडेगा, जन जागरण का अभियान चल रहा है, संभाग, जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर अभियान चलाया जा रहा है I