मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड़े पर 29 दिसंबर को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 179 लोगों की मौत हो गई है। सिर्फ दो यात्री ही जिंदा बचे हैं। समाचार एंजेसी रायटर्स के मुताबिक ये हादसा उस समय हुआ जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाले 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था। इसके बाद विमान में जोरदार आग लग गई।
विमान हादसे का वीडियो
हादसे का वीडियो आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता नज़र आ रहा है। और कुछ दूर जाने के बाद फेंसिंग से टकराने गया। विमान में उसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और उसके परखच्चे उड़ गए। योनहाप न्यूज़ एसेंसी के मुताबिक विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। 175 यात्रियों में 173 दक्षिण कोरियाई थी और दो थाईलैंड के नागरिक थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक लैंडिंग गियर के खराब होने के कारण विमान रनवे से भटक गया और टकरा गया। जांच एजेंसियों का कहना है कि वे आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।