संसद में न्यू टैक्स बिल और वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट होगी पेश

13 फरवरी को संसद में जबरदस्त हंगामा हो सकता है। आज संसद में वक्फ के लिए बनाई गई जेपीसी की रिपोर्ट के अलावा नया आयकर विधेयक न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 भी पेश किया जाएगा। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट को विपक्ष ने असंवैधानिक बताया है और लगातार इसका विरोध कर रहा था।

JPC पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ये रिपोर्ट सौंप दी थी। आपको बता दें कि एक दिन पहले जेपीसी के पैनल ने बहुमत के आधार पर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था। रिपोर्ट में बीजेपी के सदस्यों के सुझाए गए बदलाव शामिल थे। एनडीए सांसदों की तरफ से पेश किए गए 14 संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया जबकि विपक्ष की तरफ पेश किए गए सभी संशोधनों को खारिज कर दिया गया था।

नया आयकर विधेयक आज हो सकता है संसद में पेश

आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए बनाए गए आयकर विधेयक 2025 को 13 फरवरी को संसद में पेश किया जा सकता है। इस विधेयक में आकलन वर्ष जैसी जटिल शब्दावली की जगह कर वर्ष की संकल्पना रखी गई है। नए विधेयक में 536 धाराएं, 23 अध्याय और 16 अनुसूचियां हैं। यह सिर्फ 622 पृष्ठों पर अंकित है। इसमें कोई नया कर लगाने की बात नहीं की गई है। यह विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 की भाषा को सरल बनाता है। छह दशक पुराने मौजूदा कानून में 298 धाराएं और 14 अनुसूचियां हैं जब यह अधिनियम पेश किया गया था तब इसमें 880 पृष्ठ थे। नया विधेयक आयकर अधिनियम 1961 की जगह लागू हो गया था। नया आयकर कानून एक अप्रैल 2026 से लागू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *