समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने 30 दिंसबर को संभल हिंसा में जान गंवाने वालों के परिवार से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधानपरिषद में सपा दल के नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव शामिल थे। समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहायता के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया साथ ही कड़ी कार्रवाई की बात भी की। 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हंगामा और गोलीबारी हुई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी।
हिंसा के बाद संभल पहुंचे जियाउर्रहमान बर्क
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में सांसद जियाउर्रहमान और शहर के समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी। सांसद पर भीड़ को उकसाने का आरोप था। साथ ही बिजली चोरी में FIR भी हुई थी। हिंसा के बाद से ही सांसद जियाउर्रमान संभल से बाहर थे। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए कि सांसद घटना के वक्त संभल में मौजूद नहीं थे। 30 दिसंबर को प्रतिनिधिमंडल के साथ संभल के सांसद जियाउर्रमान भी पीड़ितों से मिले। बातचीत में उन्होंने कहा कि इंसाफ दिलाने में मदद करूंगा।