शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं I

बैठक में पहले सीएम ने इंदौर घटना पर दो मिनट मौन रखकर मृतकों का श्रद्धांजलि दी, शिवराज कैबिनेट में किसानों को लेकर बड़ा फैसला हुआ है I सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी, सीएम ने मंत्रियों को गेहूं खरीदी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए है I साथ ही प्रदेश में 730 पीएमश्री स्‍कूल खुलेंगे I

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्री-परिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री को ये भी कहा है कि गेहूं की खरीदी प्रारंभ हो गई है, इसलिए सभी अपने-अपने जिलों में बात करके व्यवस्था को दुरुस्त करें, जो बारिश के कारण और ओले के कारण चमक विहीन गेहूं है, जो कहीं पर ज्यादा बारिश हुई है या पतला हुआ है I

वो गेहूं भी किसानों से खरीदा जाएग..साथ ही खाद का एडवांस उठाव होगा, सीएम ने कहा कि किसानों की मदद करने सभी से आग्रह है I सीएम ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित कर सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी जिलों में एक साथ राशि डाल दें, ताकि किसानों को राहत मिल जाए, सीएम ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए ये सुनिश्चित करना है I

सीएम ने प्रदेश में अहाते बंद करने को लेकर बयान दिया और कहा कि अहाते बंद करने का आबकारी नीति में फैसला किया था और मुझे बताते हुए खुशी है कि उसको इंप्लीमेंट कर दिया, प्रदेश में शराब के 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं, इतना ही नहीं धर्म स्थल और स्कूल इत्यादि के 100 मीटर के रेडियस में जो शराब की दुकानें आती थी, ऐसी 232 दुकानें भी वहां से हटा दी गई है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *