लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर वन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की, इस कार्यक्रम में सीएसआर फंड की तरफ से वन विभाग को मिली 250 बाईक और 35 स्कूटी दी गई I
जिनको सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ्लैग ऑफ किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने जलोत्सव माह का भी शुभारंभ किया I साथ ही सीएम योगी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया I मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों के पर बड़ी जिम्मेदारी है I पूरी दुनिया आज इस बात के लिए परेशान है कि पृथ्वी का क्या होगा, क्योकिं दुनियाभर में पर्यावरण परिवर्तन देखने को मिल रहा है I
ऐसे दौर में पर्यावरण संरक्षण को लीड करना सबसे बड़ी जरूरत है, तो वहीं जलवायु परिवर्तन पर सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम से ना सिफ इंसान, बल्कि पूरी जीव सृष्टि को बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है I कार्यक्रम से पहले सीएम योगी ने 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों से संवाद किया, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी के वन विभाग की टीम को 12 स्वर्ण, 18 रजत और 13 कांस्य पदक जीते हैं, मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी I